


बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बिहपुर पुलिस नेप्रखंड के हरियो गांव में पिता पुत्र पर जानलेवा हमला करने के आरोपी बलबीर पासवान को छापेमारी कर गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।वहीं दुकान में चाेरी की घटना कां अंजाम देने के मामले में पुलिस ने लत्तीपुर से नटवर यादव को भी धर दबोचा है।दोनो आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में गुरूवार को जेल भेज दिया।जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
