


बिहपुर : बुधवार की शाम में बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर पुस्तकालय के पास अपराध की योजना बनाते दो लोगों को एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने धर दबोचा।धराए आरोपित सूरज कुमार व सन्नी कुमार के पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो गोली भी बरामद किया।थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार ने बताया कि इसको लेकर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है।वहीं गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में गुरूवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

