


नवगछिया: नवगछिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को जीरोमाइल में छापेमारी कर तीन पियक्कड़ों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी विकास कुमार, पिता राजकुमार सिंह; दीपक कुमार, पिता नरेश सिंह; और अभिनंदन कुमार, पिता बबलू पंडित शामिल हैं। इनके विरुद्ध नवगछिया थाना में कांड संख्या 172/24 के तहत मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

