


नवगछिया। भवानीपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना गॉव से वारंटी दिलीप मंडल एवं आशाटोल गॉव से आशाटोल निवासी वारंटी अनिल शर्मा व बलाहा गॉव से बलाहा निवासी वारंटी बिमला देवी को गिरफ्तार कर सीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने देते हुए बताया कि तीनों अलग अलग मामले में वारंटी थे।

