


नवगछिया के रंगरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से 485 लीटर शराब जब्त की और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में बांका जिले के रजौन थाना के उपरामा निवासी विनोद कुमार साह और निरपा निवासी सागर तांती शामिल हैं।

10 फरवरी को मद्य निषेध पटना से सूचना मिली कि झारखंड के गोड्डा से एक ट्रक भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर नवगछिया की ओर आ रहा है। इस पर रंगरा थाना पुलिस और डीआइयू टीम ने तुरंत सक्रिय होकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया। भट्टा चौक के पास संदिग्ध ट्रक की तलाशी लेने पर 485 लीटर शराब बरामद की गई। इस मामले में रंगरा थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

