


नवगछिया पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में ओम प्रकाश शर्मा (पूर्णिया जिला, मीरगंज), विकास कुमार (ढोलबज्जा बस्ती), और संजय राय शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश शर्मा खैरपुर की ओर हंगामा करते हुए जा रहा था, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं, विकास कुमार और संजय राय को ढोलबज्जा बाजार के सुभाष चौक से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों की मेडिकल जांच करवाई, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ ढोलबज्जा थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
