


गोपालपुर पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर शांति नगर मुकेरी से राजेश मंडल के घर से सात लीटर निर्मित व 150 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब एवं शराब बनाने का तीन उपकरण बरामद किया। हालांकि राजेश मंडल भागने में सफल रहा। यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया।
