* स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक का पीएचसी नारायणपुर में उपचार कराया
नारायणपुर : राजमार्ग संख्या 31 पर पुलिस की गुंडागर्दी भी सामने आ रही है. गुरुवार को नारायणपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर समस्तीपुर के ट्रक चालक मुकेश राय को बोलेरो सवार पुलिस ने इसलिए पीटा कि उस ट्रक चालक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस वाले को बचाने का प्रयास किया तो सामने से बोलेरो सवार पुलिस गाड़ी को बोलरो को राजमार्ग से नीचे उतारना पड़ा. चालक समस्तीपुर जिला के थाना साहपुर पटौरी क्षेत्र के मोहनपुर का रहने वाला है. वह गुवाहटी से गाजियाबाद झाड़ू लादकर जा रहा था.
ट्रक चालक मुकेश राय ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार पुलिसवाला सड़क में गड्ढा होने के कारण असंतुलित हो गया. उसे बचाने का प्रयास करने में ट्रक को थोड़ा दाहिना लेना पड़ा तो सामने से आ रही बोलेरो सवार पुलिसगाड़ी एक तरफ से राजमार्ग से उतर गया तो बोलेरो पर सवार पुलिसवाले ने लौट कर ट्रक को रूकवाया और यह कहते हुए डंडा से ट्रक चालक को चार से पाँच पुलिसवाले यह कहते हुए पीटने लगा कि तुम अभी हमलोगों को धक्का मारकर जान मार देता. इतना कहने पर पुलिसवालों ने चालीस से पचास लाठी दनादन चालक को पीटा. चालक मुकेश राय कहता रहा कि मेरी बात सुनिये लेकिन पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं था मानो पुलिसवाले पर शैतान सवार हो गया है.
लाठी की चोट से चालक चिल्ला रहा है, रो रहा है, गुहार लगा रहा है लेकिन उसपर दनादन लाठियां बरस रही है. चालक को जमकर पीटने के बाद पुलिसवाले ने उसे ट्रक में चालक छोड़कर निकलने में भलाई समझा. चालक ने पिटाई के बाद आक्रोश में राजमार्ग पर अपने ट्रक को आरा तिरछा करके जाम कर दिया. दोनों तरफ वाहन रुकने लगा. इस सूचना पर स्थानीय भवानीपुर ओपी के एएसआई हसीन अहमद खां मौके पर पहुंचे. चालक से आपबीती सुना लेकिन तबतक में बोलेरो सवार पुलिसवाला वहाँ से निकल गया था. बताया जाता है की पीटनेवाला बाहरी पुलिस था इसलिए स्थानीय लोग उसे पहचान नहीं सका. जख्मी चालक का स्थानीय भवानीपुर पुलिस ने पीएचसी नारायणपुर में प्राथमिक उपचार करवाकर ट्रक पर उसे गन्तव्य की ओर रवाना किया.