5
(2)


खरीक प्रतिनिधि पुलिस पर पथराव मामले में खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी के बयान पर खरीक थाना में जान मारने का प्रयास समेत कई गंभीर आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 5 छात्रों को नामजद किया गया है और 150 अज्ञात छात्रों और युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दंडाधिकारी के रूप में मौजूद मैंने छात्रों को सार्वजनिक संपत्ति नुकसान करने से मना किया तो छात्र आक्रोशित हो गए.

आक्रोशित छात्रों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. उसके बाद छात्र हिंसक हो गए. उग्र हिंसक छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा. इस संदर्भ में खरीक थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 147 148 149 333 341 307 436 186,188, 332 333 337 338 353 427 504 के तहत कांड संख्या 153 /22 दर्ज की गई है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: