


पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपित को रंगरा ओपी की पुलिस ने साधोपुर से गिरफ्तार किया. आरोपित साधोपुर निवासी सुधो मंडल, दिनेश मंडल है. 10 जुलाई वर्ष 22 को रंगरा ओपी के पुलिस हत्या कांड के आरोपित साधोपुर निवासी बरूण मंडल को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान गोली लगने से बरूण मंडल का भतीजा घायल हो गया था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथरावा कर दिया था. पथराव में कई पुलिस पदाधिकारी व जवान घायल हुए थे. रंगरा ओपी में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया.
