


नवगछिया रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल की अगुवाई में ग्राम साधोपुर में पुलिस पर हमला कांड में लगातार हो रही छापामारी के वजह से कांड के दो नामजद आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया। रंगरा ओपी बिट्टू कुमार कमल ने बताया आत्मसमर्पण करने वालों में अभियुक्त विकाश कुमार व लालचंद् मंडल दोनो साकिन साधोपुर थाना- रंगरा है।
