भागलपुर में पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं । फ़ोन चोरी में गिरफ्तार आरोपी के प्राइवेट पार्ट में लिक्विड डालने का मामला सामने आया है साथ ही काफी अभद्र गालियां आरोपी को दी गयी है दो घण्टे तक उसे टॉर्चर करने का आरोप लगा है आरोपी ने एसीजेएम 1 के कोर्ट में पेशी के दौरान अकबरनगर थाना अध्यक्ष रोहित रितेश और पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं इधर कोर्ट ने मामले पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर मामले की ओर जाँच करने की बात कही है दरअसल अकबरनगर स्टेशन पर 8 दिसम्बर को फोन छिनतई कर उस फ़ोन से एक लाख का ट्रांजेक्शन किया मामले में.
पीड़ित फ़ोन मालिक ने अकबरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराया था पुलिस ने आरोपी रौशन झा और उसके मित्र को गिरफ्तार कर लिया पुलिस उसे थाना ले गयी आरोपी ने बताया कि हमने पुलिस के सामने पहले ही गुनाह कबूल कर लिया था बावजूद मेरे प्राइबेट पार्ट में लिक्विड डाला गया लगा पेट्रोल या फिनायल था दो घण्टे तक उसे टार्चर किया गया माँ बहन की गालियां दी गयी मामले में सिटी एसपी डॉक्टर के रामदास ने मामले की जांच कराने की बात कही है उन्होंने कहा कि आरोपी की ओर से जो गम्भीर आरोप लगाए गए है उसकी जांच करवा रहे हैं जाँच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते है तो कानूनी कार्रवाई होगी ।