खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के परिसर में पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने आम लोगों की फरियाद सुनी और लोगों को आश्वासन दिया कि उनके अस्तर से दोषी लोगों के विरुद्ध हर संभव कार्रवाई की जाएगी और जो आवेदन दूसरे विभागों से जुड़े हैं उससे संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार कर आम लोगों की समस्या समाधान कराने की दिशा में पहल करेंगे. उन्होंने सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया फिर विधिवत पुलिस पब्लिक संवाद किया, पुलिस ने जनता की बात सुनी,जनता ने पुलिस से फरियाद की सभी समस्याओं को सुनकर समाधान करने का आस्वासन दिया.
इनमें सबसे ज्यादा जमीनी विवाद का मामला आया जिसे एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपने स्तर से खुद जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. दूसरा मामला दाखिल खारिज,राशन कार्ड और अन्य मामले जो एसडीओ के द्वारा समस्या का निदान किया जाना था ऐसे मामले को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा जो मेरे विभाग से बाहर की बात है उस पर भी मैं संज्ञान लूंगा और हम अपने स्तर से पत्र के द्वारा सुनवाई के लिए अग्रसारित करेंगे. तीसरी समस्या बिजली बिल की समस्या. फरियादियों ने लिखित आवेदन देकर कहा कि अभी-अभी बिजली कंजूमर बने हैं बिना मीटर लगाए 25000 रुपए का बिल आ गया. ऐसे कई मामले प्रकाश में आए .
एसपी ने कहा 15 दिन तक सभी आवेदनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में मुखिया मनोज मंडल,कैलाश मंडल,उपसरपंच, राकेश कुमार,मनोज कुमार,छोटेलाल मंडल,नेपाली ठाकुर,रविंद्र कुमार,मोतीलाल मंडल,तुलसी कुमार,नंदलाल मंडल, अशोक साह, अंजली देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
2.
विद्युत सब स्टेशन में शार्ट सर्किट से लगी आग
फ़ोटो
खरीक प्रतिनिधि विद्युत