पुलिस पूछताछ में कुंदन यादव ने स्वीकार की सुजीत की हत्या की बात। यह बताते नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा । उन्होंने बताया कि परवत्ता थाना के जगतपुर में दो मार्च को अपराधियों ने सुजीत की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की प्राथमिकी मृतक के भाई के पिता के बयान पर परवत्ता थाना में दर्ज की गई थी। जिसमें कुंदन यादव को नामजद आरोपित बनाया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदन यादव पंकज मंडल के घर में छिपा हुआ हैं। छापेमारी के क्रम में पंकज मंडल के घर कुंदन यादव हथियार व चार जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार हुआ।
छापेमारी दल में परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, परवत्ता थाना के अनि मुकुंद मुरारी, बिनोद कुमार, गोपालपुर थाना के मुलायम प्रसाद यादव, योगेश कुमार, नवगछिया थाना के आशुतोष कुमार, चंदन कुमार, शिवजी यादव थे। पुलिस पूछताछ में कुंदन ने स्वीकार किया उसने ही सुजीत कुमार की गोली मार कर हत्या की हैं। हत्या का कारण मछली मारने को लेकर घटना से दस दिन पूर्व मारपीट हुई थी। आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने खेत से देशी कट्टा व खोखा बरामद किया। खोखा देशी कट्टा में ही फंसा हुआ था।
हत्या करने के पश्चात हथियार को जगतपुर के कोरन बहियार उमी यादव के बासा के पास गैंहू के खेत में फेक दिया था। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कडेय सिंह, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।