

नवगछिया । 28 जनवरी 2023 को बिहपुर थाना कांड संख्या 349/22 में फिरार चल रहे अभियुक्त बिहपुर के लत्तीपुर निवासी रंजन यादव पिता उपेन्द्र यादव के घर छापामारी के क्रम में रंजन यादव को पुलिस से बचाने के लिए 20-25 व्यक्तियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया था। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 42/23 धारा-147/148/ 149 /323/324/224/ 225/353/504 भादवि के तहत 14 नामजद एवं 10-15 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। वही कांड अनुसंधान के क्रम में 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं 03 को रिमांड किया गया था तथा कांड में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में रविवार को कांड के आरोपी बिहपुर लत्तीपुर निवासी विपिन खिरहरी पिता वासुदव खिरहरी, मो फिरोज पिता मो कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।