- सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार कर रही है छापेमारी
नवगछिया :
अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही। पुलिस टीम की कार्रवाई में पुलिस जिले के कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटनाओं का उदभेदन किया है।
उक्त बातें अपराधी रोहीत उर्फ रंजन यादव की गिरफ्तारी की जानकारी देने के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कही। एसपी ने कहा कि पुलिस जिले में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में हमारे सर्किल के इंस्पेक्टर वह सभी थानाध्यक्ष शामिल है जो लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे।
पुलिस टीम की सक्रियता से जिले के कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि पिछले चार माह में पुलिस टीम द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। टीम ने चार माह में हत्याकांड में शामिल 48 अपराधियों, लूट कांड में शामिल 12 अपराधियों एवं डकैती कांड में शामिल 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग व मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने कहा कि पिछले चार माह में पुलिस जिले में पुलिस टीम द्वारा चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान में पांच लाख 95 हजार 550 जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही वाहन चेकिंग में पुलिस टीम ने एक ग्यारह लाख छह हजार दो सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया।