

भागलपुर : शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं का एक और मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी भी इस अपराध से अछूते नहीं रहे। औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में तैनात एसआइ कन्हैया कुमार के घर में चोरी हो गई। चोरी में उनकी सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोलियां, सरकारी और निजी लैपटॉप, आभूषण और शैक्षिक दस्तावेज शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआइ कन्हैया कुमार 2 मार्च को रात्रि गश्ती पर थे। गश्ती के दौरान शौच के लिए अपने किराये के घर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल और गोलियां गोदरेज लॉकर में बंद की थीं। हालांकि, हड़बड़ी में गश्ती पर वापस जाते समय वह अपनी सर्विस पिस्टल और गोलियां घर में ही छोड़ आए। बाद में जब वह अपने घर लौटे तो पाया कि दरवाजा टूटा हुआ था और गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था।

चोरी गए सामान में सोने के आभूषण (3.5 भर), चांदी के बर्तन (15 भर), 5000 रुपये नकद, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। इस मामले में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और एसआइ रामचंद्र सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी इस पर कोई खुलासा नहीं कर रहे हैं।