नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत सिंह सरोज ने सोमवार को नवगछिया पुलिस मुख्यालय में अपने पद भार को संभाल लिया है. नवगछिया पहुंचते ही एसपी को पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और इसके बाद एसपी ने तुरंत जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा हालात की जानकारी ली. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी सुशांत सिंह सरोज ने कहा कि वे नवगछिया में तीन सूत्र के आधार पर पुलिसिंग करेंगे और इसी आधार पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसेंगे.
एसपी नवगछिया ने बताया कि उनके तीन सूत्रों में पहला सूत्र अपराध नियंत्रण दूसरा सूत्र विधि व्यवस्था की बेहतरी और तीसरा सूत्र आम लोगों के साथ पुलिस का दोस्ताना व्यवहार है. गंगा कोसी दियारा में जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्या और जघन्य वारदातों पर नवगछिया के एसपी ने कहा कि सिविल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वे अपराध और अपराधियों पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला का प्रत्येक पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त होगा और किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगदान देने के तुरंत बाद नवगछिया एसपी ने पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी है.