


नवगछिया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सूदन टोला परबत्ता निवासी मुन्ना मंडल (पिता स्व. विरो मंडल) की शिकायत पर पुलिस की दबिश से परेशान अभियुक्त रुदल शर्मा ने अंततः न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

मुन्ना मंडल ने 7 फरवरी 2023 को इस्माइलपुर थाना में लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि केलाबारी अलालपुर निवासी रुदल शर्मा (पिता बुचो शर्मा) ने जमीन लिखने के नाम पर 8 लाख 20 हजार रुपये का स्टांप पेपर पर एक कारनामा तैयार किया। जमीन न लिखने पर जब मुन्ना मंडल ने अपने पैसे वापस मांगे, तो रुदल शर्मा ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की लगातार दबिश के कारण अभियुक्त रुदल शर्मा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

