


नवगछिया। गोपालपुर थानांतर्गत मकंदपुर चौक के पास अपराध की योजना बना रहे पाँच अपराधकर्मियों में एक अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड सं0-228/24 धारा- 310(4)/310(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत पाँच नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में पुलिसिया दबाव बढ़ने के कारण मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी सुजीत कुमार पिता नरेश साह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।

