नवगछिया अनुमंडल में चैती नवरात्र और रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से वृहद रूप से तैयारी की गयी है. नवगछिया अनुमंडल के कुल 80 जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संदर्भ में नवगछिया अनुमंडल कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने एक बैठक कर नवगछिया के स्थानीय लोगों से पर्व को लेकर खास विचार विमर्श किया गया है. पूजा के लिये निर्मित किये गए पंडालों को भवन निर्माण विभाग अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है.
पूजा समितियों को विभाग से क्लीन चिट लेना आवश्यक होगा. जबकि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को पूजा पंडालों के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था करने और अग्निशमन विभाग को फायर ब्रिगेड की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है. सोसल मीडिया में आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जबकि नदियों में अनाधिकृत नावों के परिचालन पर भी रोक लगा दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पूजा समितियों को डीजे बजाने की मनाही की है.