


भागलपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हैं, लगातार लूट, डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, और अब पॉश इलाके में युवक से हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया गया, बीते रात घर से पनीर लेने निकले युवक से बात करने के बहाने अपराधियों ने मोबाइल लिया और फिर कनपट्टी पर बंदूक सटा कर आईफोन समेत दो मोबाइल फ़ोन लूट कर फरार हो गए , मौके पर पुलिस पहुंचकर जाँच में जुट गई है, मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी का है।
