नारायणपुर : नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गाँव स्थित ऑगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 पर मंगलवार को पोषण परामर्श केंद्र का सीडीपीओ सगुप्ता यास्मीन ने उद्घघाटन किया .सेविका अराधना कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया था.मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि गर्भवती व धातृ महिला समेत तीन वर्ष तक के बच्चों को संतुलित भोजन दिया जाना अनिवार्य है.
संतुलित भोजन के कमी से बच्चे अतिकुपोषित एवं महिलाए कई बिमारी के शिकार हो जाते है. पर्यवेक्षिका सह लस रूबी कुमारी ने बताया कि अतिकुपोषित बच्चो के लिए सभी केंद्रो पर अभिभावको को बुलाकर जागरूक किया जा रहा है . सेविका श्वेता कुमारी ने लाभार्थीयो को संतुलित पोषण आहार के बारे मे बताया और पोषण जागरूकता का शपथ ग्रहण लाया.मौके पर सेविका सुनेना कुमारी , निकू कुमारी, ओमाणु कुमारी,रीना कुमारी,नीतू कुमारी,अफसाना बानो,धर्मेन्द्र जी एवं अन्य लोग मौजूद थे .