

नवगछिया : विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर को हटाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में जो बैनर पोस्टर लगाए गए थे हटवाया गया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन को नगर क्षेत्र में जो भी बैनर पिस्टर हैं उसे हटवाने के निर्देश दिया.

एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर क्षेत्र में जो भी बैनर पोस्टर थे उसे देर शाम तक हटाए जा रहे थे. वहीं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पार्टी के नेताओं को आदर्श आचार संहिता को लेकर जो भी बैनर पोस्टर प्रचार प्रसार को लेकर लगवाए गए हैं. उसे हटाने का निर्देश दिया है.


