भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले में काजल देवी नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद माले कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया। माले कार्यकर्ताओं का कहना था कि काजल देवी की हत्या हुई है और हत्यारे को पुलिस अभिलंब गिरफ्तार करे।
कांग्रेस भवन में नगर निगम वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें स्थानीय लोगों और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि किसी भी मामले में निर्दोष को फंसाया नहीं जाए और दोषी बचने न पाएं।
संजय सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग मिलकर धरना प्रदर्शन कर समाज में शांति भंग करने का काम कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। शांति समिति के सदस्य कमल जायसवाल ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि काजल देवी की हत्या हुई है तो वह गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना दे। पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी। धरना प्रदर्शन से शांति भंग होती है।
इस बैठक में वार्ड 22 के पूर्व पार्षद गुड्डू दुबे, समाजसेवी अशोक गुप्ता, विनयकांत सिन्हा सहित शांति समिति के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।