


नारायणपुर – अंचल परिसर में मंगलवार को प्रभारी सीओ के रूप में नीतेश कुमार सेठ ( वित्तीय शक्ति सहित ) ने योगदान दिया. ज्ञात हो कि जिला राजस्व शाखा की ओर से नवगछिया के राजस्व अधिकारी को नारायणपुर अंचल का प्रभारी सीओ के रूप में कार्य संपादन हेतू प्राधिकृत किया गया है .
