नवगछिया – आज से सिंगल प्लास्टिक पर रोक है. इसको लेकर कई सरकारी कार्यक्रम व प्रक्रियाएं जारी हैं. इन सबसे इतर जनसरोकार के लिए जाने जानेवाले आपके अपने दुख-सुख के साथी प्रभात खबर ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस क्रम में नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में.
बड़ी संख्या में छात्र छत्राओं ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली. इस दौरान बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और अपने माता-पिता व साथियों को भी सजग करने की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रबंध समिति के समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की भी सराहनीय भागीदारी रही.