


नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय के मुख्य गेट पर रविवार की संध्या अभाविप कार्यकर्ता नाइंसी यादव के नेतृत्व में नियमित प्राचार्य की मांग को लेकर कुलपति का पुतला दहन किया गया. सुप्रिया कुमारी ने बताया कि सत्र 2020-23 की स्नातक पार्ट टू का फार्म भरा जाना है प्राचार्य की नियुक्ती नहीं रहने आम छात्रों को परेशानी होगी.कुलपति महोदय अविलंब नियमित प्राचार्य की नियुक्ती करें.मौके पर गौतम यादव, विरेंद्र कुमार, सौरव कुमार, शुभम कुमार, धीरज, खुश्बू कुमारी, दिवाकर कुमार हिन्दु ,नगर मंत्री सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.
