रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपूर बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय अमहारा कोतवाली में प्रधानाध्यापक के द्वारा अवैध तरीके से विधार्थीयों से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर पैसा वसूली किया जा रहा हैं ! किसी से 200 रूपये, किसी से 500 रूपये तो किसी से 1000 से 1500 रुपये करके ले रहे हैं! विधार्थीयो का कहना हैं की और कोई विद्यालय में इतना पैसा नहीं लेता हैं ! इस बात को लेकर मीडियाकर्मी विद्यालय पंहुचा तो इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय अमहारा कोतवाली के प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने मीडियाकर्मी को विद्यालय में प्रवेश करने से इंकार कर दिया साथ ही मीडियाकर्मी से बदसुलूकी भी करने लगे !
मीडियाकर्मी जब विधार्थीयो से बात चित करना चाहा तो प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने छात्र एवं छात्रों को बात करने पर रोक लगा दिया ! प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने छात्र एवं छात्रों को धमकी देते हुए कहा कि जो मीडिया से विद्यालय के बारे में कोई बात बताएगा तो उसे नंबर नहीं दिए जाएंगे ! प्रधानाध्यापक विद्यानंद सिंह ने मीडियाकर्मी को भी धमकी देते हुए कहा की मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और विधार्थीयो से मनमानी पैसा लेंगे जो करना हैं कर दो !