पूरे बिहार में तेजी से कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ताजा हालात की समीक्षा की, बैठक के दौरान पटना से एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत शामिल हुये, वहीं भागलपुर के समीक्षा भवन से कमिश्नर बंदना किन्नी, डीआईजी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित कई पुलिस पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार में बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने, कंटेनमेंट जोन के अंदर अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच कराए जाने,
साथ ही अप्रैल माह के अंत तक बिहार के एक करोड़ लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने की भी बात कही.