भागलपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से मनाया गया । सेवा पखवाड़ा के रूप में दूसरे दिन भागलपुर के एक विवाह भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें कई युवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान किया और शहर में फैल रहे डेंगू से ग्रसित लोगों के लिए जल्द ठीक होने की कामना भी की ।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य था की भागलपुर शहर में बढ़ रहे डेंगू महामारी में रक्त की जरूरत पूरी की जाए वहीं इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जिसमें कुल 21 मंडल के लोग भी शामिल हुए और तकरीबन 100 यूनिट रक्त जमा किया गया । वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हम लोग एक सप्ताह का सप्ताह पखवाड़ा मना रहे हैं इस सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे ,
रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे उन्होंने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की और उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम हो रहा है यह काफी काबिले तारीफ है यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ चल रहा है यह खुशी की बात है । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के युवा मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।