


भौतिक जांच के बिना महिला शिक्षिका को निलंबित कर सत्तर कि.मी दुर का आरोप
नारायणपुर – मध्य विद्यालय अमरी बिशनपुर में बुधवार को अभिभावक छात्र के साथ ग्रामीण ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार भारती का घेराव कर विद्यालय में जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सामुहिक हस्ताक्षर कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देने की बात भी कही गई है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार भारती ने सहायक शिक्षिका वीणा कुमारी जो वरीयता के क्रम सीनियर था उसके विरुद्ध झूठा आरोप लगाकर नियोजन इकाई के नियम को ताक पर रखकर बिना जांच किए उसे निलंबित कर सत्तर किलोमीटर दुर मध्य विद्यालय नारायणपुर भेजा गया है।

ग्रामीण निरंजन कुमार,कुंदन कुमार,सिकंदर कुमार,टुनटुन कुमार, मनीष मंडल,अभिमन्यु मंडल,निवास कुमार,राज कुमार,विशाल कुमार, मुस्कान कुमारी,तुलसी कुमारी,मनीष कुमार,अर्चना कुमारी ने बताया कि वीणा कुमारी विधालय में बढियॉ पढ़ाती थी और छात्रों के साथ उसका व्यवहार भी कुशल है लेकिन आर्थिक लोभ के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार भारती ने झूठा आरोप लगाकर उसे निलंबित करवा दिया है इससे विद्यालय का पठन-पाठन और व्यवस्था बिगड़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक वीणा कुमारी का निलंबन वापस नहीं होगा तब तक हम लोग लड़ाई लड़ते रहेंगे।

मामले में प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार भारती ने बताया की बुधवार को ग्रामीणों ने वीणा कुमारी कर निलंबन समाप्त करने के लिए हंगामा किया था वह मुझसे सीनियर है। उसने यह बताया कि वीणा कुमारी के विरुद्ध शैक्षणिक कार्य में लापरवाही, बीएड प्रशिक्षण प्रमाण पत्र संदेहास्पद का शिकायत है। उस आरोप का जांच करने के लिए कोई अधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचा था उस आरोप के आलोक में उसे निलंबित कर दिया गया है। शिक्षिका वीणा कुमारी को निलंबित करने वाले बीपीआरओ नीतीश कुमार ने बताया कि उसका निलंबन कर दिया गया है। जब उससे पूछा गया कि क्या आरोप का जांच विद्यालय पहुंचकर किया गया था तो इस पर उन्होंने कहा कि मामले में कार्यालय आकर संपर्क कीजिए उसके बाद उनसे संपर्क का प्रयास किया गया जो की नहीं हो पाया।
