


भागलपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 301.18 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित की गई। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बटन दबाकर लाभुकों के खाते में राशि भेजी।

भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर और शाहकुंड प्रखंड के पांच-पांच लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी और प्रशस्ति पत्र संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रदान किया।
इस अवसर पर चाबी एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक जनसंपर्क द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
