नवगछिया : राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर भाकपा (माले ) व कांग्रेस के द्वारा स्टेशन चौक नवगछिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।
इस मौके परआयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके बनाए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर बर्बर दमन के खिलाफ आज पूरे देश में विरोध दिवस का आयोजन किया है। कई दिनों से दिल्ली की सीमा को किसानों ने चारों तरफ से घेर रखा है. ऐसा लगता है कि देश की मोदी सरकार किसानों से जंग लड़ रही है.
किसानों का यह गुस्सा अचानक नहीं फूटा. जिस प्रकार से राज्यसभा में संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके इन तीनों कानूनों को पारित करवाया गया, उसने किसानों के अंदर संचित गुस्से का विस्फोट कर दिया है. आज इन कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलित हैं.।
तीनों काले कानूनों पर किसानों का पक्ष पूरी तरह सही है. उनका कहना पूरी तरह जायज है कि ये काूनन खेती व किसानी को चौपट कर कारपोरेटों का गुलाम बनाने वाली नीतियां हैं. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आलू-प्याज जैसे आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी नहीं हो सकती थी, लेकिन अब उसका दरवाजा खोल दिया गया है. अब पंूजीपति सस्ते दर पर किसानों का सामान खरीदेंगे और और फिर महंगा बेचेंगे. उन्हें मुनाफा कमाने की छूट मिल गई है.
किसानों की मांग थी कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी करे. खेती के लागत का डेढ़ गुनी कीमत तय करने की सिफारिश स्वामीनाथन आयोग ने की थी. लेकिन सरकार उसे केवल कागज पर लागू कर रही है, जमीन पर वह कहीं लागू नहीं है. यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है। सभा को भाकपा माले जिला सचिव विंदे श्वरी मंडल , प्रखंड सचिव रामदेव सिंह इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने संबोधित किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य रवि मिश्रा,वकील मंडल , आशुतोष कुमार यादव कांग्रेस के नेता राजीव कुमार चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.