

भागलपुर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, नगर निगम के महापौर डॉ. वसुंधरा लाल और नगर आयुक्त डॉ. प्रीति शेखर ने मिलकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

सभी ने हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों पर सफाई की और नागरिकों से भी स्वच्छता में भाग लेने की अपील की। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया, ताकि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में सभी लोग सांस ले सकें ।