

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सूबे के कई दिग्गज मंत्री, 13 जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की पूरी योजना पर चर्चा की गई और उनकी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा पहुंचकर किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से 19वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में विधि व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य व्यवस्थाओं पर भी बात की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी से 5 लाख आमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे, जिसमें भागलपुर और नवगछिया में डेढ़ लाख, बांका में 50,000 आमंत्रण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया और कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश की संस्कृति और विचारधारा को जिंदा रखने का काम कर रही है।

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, और कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।