

सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशाला की तलाशी
भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं की तलाशी ली जा रही है। होटल में ठहरने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी तथा मोबाइल सर्विलांस के जरिए संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ।
