

नवगछिया। प्रधानमंत्री का भागलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कृषि विभाग बिहार सरकार सचिव संजय अग्रवाल ने जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, कृषि विभाग निदेशक नितिन कुमार सिंह एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ प्रस्तावित विभिन्न वाहन पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया गया। विदित हो की 24 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा भागलपुर आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों को संबोधित किया जाना है।
इस कार्यक्रम में दूर दराज से आने वाले किसानों एवं आम जनता के वाहनों के ठहराव के लिए कई वाहन पड़ाव स्थल बनाए जाने है, जिनका मुआयना बुधवार को सचिव कृषि विभाग द्वारा किया गया।