

भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर एवं सभी वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए और इसमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जिले भर में जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया जाए।

पब्लिक सर्विस डिलीवरी सिस्टम को दुरुस्त करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जनता का फीडबैक बेहतर मिलेगा। उन्होंने पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल और सीपीग्राम पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, महापौर, उपमहापौर, सहायक समाहर्ता समेत संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।