

किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कार्यकर्ताओं संग की विशेष बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देशभर के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

कृषि मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें गांव-गांव जाकर किसानों को आमंत्रित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही, आसपास के जिलों के किसानों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने की रणनीति बनाई गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को NDA के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। बजट पेश होने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष शाह, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, प्रीति शेखर समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।