


पीएचसी गोपालपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व योजना के तहत 152 प्रसूताओं की जाँच कर नाश्ता व मुफ्त आयरन व कैलशियम दिया गया. इनके ये सिंघिया मकंदपुर की एक प्रसूता का हीमोग्लोबिन सात ग्राम से कम पाया गया. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी।
