माननीय कुलपति महोदय प्रो.(डॉ.) जवाहरलाल के निदेशानुसार राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त पत्र को संलग्न करते हए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी ईकाई को अपने-अपने गोद लिए गाँव में टीबी उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्य संपादित करने के लिये निदेशित किया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम शामिल है :-
1.गोद लिए गए गाँव मेंरीजों का सर्वेक्षण ।
- गोद लिए गए गाँव में टीके लक्षण उपचार एवं DOT सेंटर की जानकारी प्रसारित करने करने हेतु जागरुकता ।
- निक्षय मित्रों की सूचना एकत्र कर गोद लिए गए गाँव में प्रसारित करना।
- टी०बी० के बारे में जागरूकता हेतु विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान ( महाविद्यालय स्तर)
ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टी. बी. उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है। - इस अभियान के अर्न्तगत टीबी से ग्रसित मरीजों को सामुदायिक सहयोग प्रदान करने में निक्षय मित्रों की काफीमहत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निक्षय मित्रों की श्रेणी में व्यक्ति, संस्था,NGO, व्यावसायिक संस्थान निर्वाचित प्रतिनिधि सहकारी संस्थान इत्यादि शामिल है जो इलाज टी. बी. मरीजों को उनकी सहमति से समुचित सहयोग प्रदान कर सकते हैजिसमें पोषण से संबंधित सहायता, आवश्यकतानुसार जाँच एवं अन्य सहायता शामिल
है। प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त अभियान के अन्तर्गत निक्षय मित्रों की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी परिवार एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वेबसाइट एवं oday! पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।