


बिहार के कई जिलों से जुटे पदाधिकारी, संगठन विस्तार व सदस्यता को लेकर हुई चर्चा
भागलपुर के जिला अतिथि गृह सभागार में अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महासभा की उपाध्यक्ष अर्पणा कुमारी ने की। बैठक में बिहार के भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया सहित कई जिलों से आए पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।

बैठक में संगठन के विस्तार, सदस्यता ग्रहण और समाजिक जिम्मेदारियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई। अर्पणा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा—
“हमें गर्व है कि गंगोत्री महासभा के बैनर तले समाज के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। संगठन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना हमारा उद्देश्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने, युवाओं को जोड़ने और समाजहित में ठोस कार्य योजनाएं तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में प्रगति, एकता और विकास जैसे मुख्य बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
