


नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भागलपुर में संभावित प्रगति यात्रा को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सबौर के बरारी पंचायत के उच्च विद्यालय बहादुरपुर एवं खेल मैदान बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को अपेक्षित कार्य शीघ्र संपन्न करवाने हेतु आदेश दिए गए। तत्पश्चात वहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, मध्य विद्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के समीप ही अवस्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। वहां साफ सफाई शीघ्र कराने हेतु संबंधित अभियंता को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

