ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई मौत ,परिजनों ने अस्पताल का किया घेराव
भागलपुर शहर के सनलाइट अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे अस्पताल को घेर लिया,दरअसल जगदीशपुर के कजरेली निवासी रोहित कुमार को 13 मार्च को ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था लेकिन सनलाइट अस्पताल के कर्मचारी ने रोहित के परिजनों को बहला-फुसलाकर ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करने की बात कह कर सनलाइट अस्पताल में भर्ती करा दिया और इलाज के नाम पर मोटी रकम भी बसूली गई और ऑपरेशन के ही दौरान मरीज की मौत हो गई यह खबर सुनते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पूरे अस्पताल को घेर लिया, युवक की मौत के बाद हंगामा देखकर वहां के डॉक्टर व कर्मी फरार हो गए।
मामले को शांत कराने के लिए प्रशासन की पूरी टीम अपने दल बल के साथ पहुंची और परिजनों को शांत कराने की कोशिश भी किए लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे उनका कहना था हमें इंसाफ चाहिए, एक तो हमारे आदमी मेरे हाथ से निकल गए और दूसरी ओर मोटी रकम हम लोगों से ले लिया गया इसका इंसाफ अभी के अभी हो अन्यथा बृहद रूप में प्रदर्शन होगा,
वही जाट सुप्रीमो पप्पू यादव अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से मिले तो पता चला कि वहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही अस्पताल के कोई कर्मी, मृतक युवक के मृत शरीर पर परिजन विलाप कर रहे हैं और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, यह देखकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जमकर सरकार पर बरसे साथ ही उन्होंने कहा बिना पढ़े लिखे डॉक्टर, एंबुलेंस वाले व भूमाफिया अस्पताल खोलकर रावण बने हुए हैं, रोगियों के परिजनों से पैसा ठक्कर रोगियों को मौत की नींद सुलाने का व्यापार कर रहे हैं यह कहीं से सही नहीं है इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा 69% फिजीशियन और 56% सर्जन की कमी है सरकार को इस पर पहल करने की जरूरत है साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा की प्राइवेट संस्थान पर पाबंदी लगाने से पहले सरकारी व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी है अन्यथा ऐसे रावण हर दिन लोगों को मारते रहेंगे और पैसे ऐंठते रहेंगे।