भागलपुर नगर निगम के सभागार में स्थाई समिति की बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और कई निर्णय भी लिए गए हालांकि भागलपुर नगर आयुक्त उस बैठक में उपस्थित नहीं थे उपनगर आयुक्त ने सभी बातों पर मेयर उप मेयर एवं पार्षदों की बातों को ध्यान से सुना और कई बातों पर निर्णय भी लिया ,स्थाई समिति के सदस्यों की मुख्य मांगे थी शहर में प्राइवेट सफाई कर्मी काम कर रहे हैं जो पूर्ण रूपेण असफल है पूरा शहर कुड़े कचरों से अंबार में तब्दील हो गया है उसे जल्द से जल्द हटाया जाए वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण अधिकारी शंकराचार्य उपाध्याय को अतिक्रमण अधिकारी के पद से हटाकर मोहम्मद हसन को यह अतिक्रमण पदाधिकारी बनाया जाए जिससे शहर में अतिक्रमण सुगमता से हटाया जाएगा और शहर स्वच्छ और सुंदर दिखेगा । वहीं उपनगर आयुक्त ने सारी बिंदुओं को ध्यान से सुना और इस पर जल्द विचार करने की सहमति जताई, इस बैठक में उपनगर आयुक्त मेयर उपमेयर एवं स्थाई समिति के कई सदस्य मौजूद थे।