


प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में खेलते समय बलहा का दो छात्र जख्मी हुआ। बलाहा गांव के फैयाज वर्ग दो में पढ़ता है जबकि मोहम्मद फैसल खान वर्ग एक में पढ़ता हैं। खेलते समय दोनों जख्मी हो गया। पीएचसी नारायणपुर में दोनों का उपचार करवाया गया। चोट मामूली होने के कारण डॉक्टर ने दोनों को खतरा से बाहर बताया।
