नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरापुर रोड में शुक्रवार की रात्रि दो आलू दुकानदार के दुकान में दुकान को तोड़कर नकदी और कटहल चोरी कर लिया। मधुरापुर गांव का मोहम्मद अरमान आलू, प्याज का दुकान करता है
। शुक्रवार की रात्रि उसका दुकान तोड़कर पांच हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। उसी के बगल में मधुरापुर के मु. अशरफ की दुकान है। अशरफ की दुकान तोड़कर उसके दुकान से नकद आठ हजार रु और दुकान में रखा कटहल चोरी कर लिया।
शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक गिरफ्तार
शुक्रवार की देर रात भवानीपुर ओपी पुलिस ने प्रखंड के मधुरापुर बाजार से शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार युवक खगड़िया जिले के डयोढ़ी भरतखंड निवासी गाजीराम मुनि है।जिसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया।