ढोलबज्जा: पंचायत चुनाव में निर्वाचित ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचों को शुक्रवार के दिन नवगछिया बीडीओ सरीना अजाद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी असफाक अंसारी व कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रखंड कार्यालय नवगछिया में शपथ दिलाई. वहीं खैरपुर कदवा पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य विनोद ऋषिदेव निर्विरोध उप मुखिया बने. ग्राम कचहरी के उप सरपंच पद के लिए चार प्रत्याशी दावेदारी कर रहे थे. जिसको लेकर वोटिंग होना था. लेकिन नामांकन फार्म भरने के लिए दिए गए निर्धारित समय पर चार में से दो प्रत्याशियों ने हीं समय पर अपना नामांकन फार्म भर पाए थे. दो प्रत्याशियों ने अभी नामांकन फार्म भर हीं रहे थे कि तब तक समय खत्म होने का हवाला देकर मौजूद निर्वाचन अधिकारी अन्य को रोक लगा दी.
पदाधिकारियों के द्वारा नामांकन फार्म भरने के लिए दिए गए निर्धारित समय का विरोध दर्जनों लोगों ने प्रखंड कार्यालय में भी कर रहे थे. दो प्रत्याशियों की भरे हुए फार्म में एक की फार्म रद्द हो जाने के बाद मुकेश सिंह निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए. उधर ढोलबज्जा पंचायत के रानी देवी को निर्विरोध उप मुखिया बनाए गए तो वहीं उप सरपंच पद के लिए चुनाव किया गया. जहां चार प्रत्याशियों में उप सरपंच पद से विजय हुई बबीता चौदरी को छः वोट, गौतम कुमार पटेल को तीन व दीपक राम को एक वोट मिले. कुल चौदह वोट में चार वोट रद्द होने की बात बताई जा रही है.