


गोपालपुर : – प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों ने बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया.बीडीओ गोपालपुर के माध्यम से राज्यपाल के नाम लिखित मांग पत्र सौंपा.मांगपत्र में ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ सरल सुलभ तरीके से मिलने .पंचायती राज व्यवस्था के तहत होने वाले कार्य की गुणवत्ता की जांच. पंचायत चुनाव में गलत शपथ पत्र की जांच कराने.

सामग्री खरीद की गुणवत्ता की जांच. उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद सडक को ऊंचा करने .दलालों द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने.बीडीओ गोपालपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार के चयन की जांच करने व सैदपुर कहर टोली में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण की मांग की गयी.धरना में शंकर प्रसाद सिंह अशोक, किरण कुमार, सुमन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ,चंदन कुमार सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी.
